रियल स्पंज आयरन फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में कांग्रेस की जांच समिति गठित

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार। जिले के बकुलाही रियल इस्पात आयरन में आज हुए हादसे को लेकर छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सात सदस्यीय जांच समिति गठित किया है। यह समिति ब्लास्ट की वास्तविक वजहों प्रशासनिक लापरवाही और पीड़ितों की स्थिति की जांच करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर गठित इस समिति के संयोजक पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू को बनाया गया है समिति में विधायक इंद्र साव, विधायक संदीप साहू, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी, जिला अध्यक्ष सुमित्रा घृतलहरें, पूर्व जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर एवं कांग्रेस नेता मो सिद्दकी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

जांच समिति के सदस्य शीघ्र ही घटनास्थल का दौरा कर फैक्ट्री प्रबंधन , पीड़ित परिवारों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे तथा पूरे मामले की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।

गौरतलब है कि स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से जनहानि और गंभीर नुकसान की खबरें सामने आई थीं जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर घटना की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई थी।



इन्हें भी पढ़े