स्व. बहोरीक लाल सूर्यवंशी चौक पामगढ़ में कांग्रेस नेत्री शकुंतला खरे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर स्वतंत्र संग्राम सेनानी एवम प्रथम विधायक स्व श्री बहोरीक लाल सूर्यवंशी चौक पामगढ़ में कांग्रेस नेत्री शकुंतला खरे द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति लोगो को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत रत्न एवम भारतीय संविधान के शिल्प कार डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवम स्व श्री बहोरिक लाल सूर्यवाशी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।
ध्वजा रोहण पश्चात विद्या निकेतन माडल कांवेंट उच्चतर विद्यालय एवम ड्रिमलैड पब्लिक स्कूल पामगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्र गान प्रस्तुत किए भारत माता की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे। भारतीय संविधान अमर रहे। जैसे गगन भेदी नारो से पूरा माहौल राष्ट्र प्रेम के भावना से गूंज उठा। और विद्या निकेतन एम ड्रीम लैंड स्कूल एवम छत्तीसगढ़ ज्ञानज्योति उच्चतर विद्यालय पामगढ़ के तिरंगा झंडा के साथ मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किए। इसके पश्चात तिरंगा झंडा एवम मिष्ठान वितरण किया गया ।
इस अवसर पर हीरा प्रसाद खरे, चैतराम देव खटकर, दुर्गेश्वर तिवारी, नरेंद्र पांडेय, मनोज खरे, दिनेश थवाईत, दिनेश खरे, कांति दिव्य, श्याम लाल सन्डे, रोहित खरे, वीरेंद्र जांगड़े, भारत भूषण बंजारे, सखीराम कश्यप, कौशल कश्यप, राजेंद्र खरे, विजय खरे, शिव कुमार खरे, महेंद्र कुर्रे, राजा, माखन आरले, सन्नी शूर्यवंशी, किरण कांत, घनश्याम लहरे, रोहन खरे, अशोक मिर्रे, तारकेश्वर लहरे, अनिल बघेल दिलीप कुमार सुमन, रामदयाल सुमन, लक्ष्मीकांत गौरहा, प्रेम कुमार खरे, नरेंद्र जांगड़े, महेश राठौर, रोशनी आदि बहुत संख्या में लोग उपस्थित रहे ।