कांग्रेस ने थाना का किया घेराव, बैगा आदिवासी की मौत पर बवाल, 50 लाख मुआवजा की मांग

रायपुर/कवर्धा। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 15 फरवरी की रात ग्राम नागाडबरा मे एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासी की आग मे जलकर मौत होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद अब मामले मे राजनीति चालू हो गई है, इधर कांग्रेस ने हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगा रहे है, तो वही आज घटना को लेकर कुकदूर थाना का घेराव किया गया, बड़ी संख्या मे बैगा आदिवासी व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद ,घेराव के दौरान पुलिस व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झुमाझटकी भी हुई।
मृतक बैगा आदिवासी परिवार को 50 लाख की मुआवजा व हत्या को दोषी के उपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किये है। कांग्रेस पार्टी ने 6 ने सदस्यीय जांच टीम का गठित किया था जो जांच कर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज को रिपोर्ट सौपेंगे। वही पुलिस भी इस पुरे मामले पर 3 सदस्यीय जांच कमेटी बनाया गया है जो पुरी तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल मामले में राजनीतिक जारी है