राजनगर ओसीएम में ब्ल के दौरान ठेकेदार श्रमिक की मौत, हादसे में 2 श्रमिक घायल
(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। रामनगर क्षेत्रांतर्गत संचालित मां कुदरगढी़ कंस्ट्रक्शन द्वारा एसीएम ओपन खदान में ठेकेदार श्रमिकों के माध्यम से कोयला उत्खनन का कार्य कराया जा रहा है। जहां शनिवार 19 अक्टूबर कि सुबह ब्लास्टिंग के दौरान (death of a worker) एक श्रमिक कि मौत हो गयी वहीं ट्रक चालक समेत (Another worker injured) एक अन्य श्रमिक घायल हो गया है। घायलों को आनन-फानन में कम्पनी एवं कालरी प्रशासन के सहयोग से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं मुआवजे एवं नौकरी कि मांग पर डटे परिजनों ने मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया है। लिहाजा घटना स्थल पर भारी भीड़ के बीच तैनात पुलिस बल द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
“कम्पनी की लापरवाही का भेंट चढा़ युवक”
घटना स्थल पर मौजूद लोगों कि मानें तो मां कुदरगढी़ कंस्ट्रक्शन द्वारा कुछ दिनों पूर्व कुशल कर्मिंयों को नौकरी से एकाएक निकालकर नए सिरे से नव युवकों को बतौर श्रमिक के रूप में काम पर उतार दिया गया। जिससे अनभिज्ञ एक श्रमिक अजय कोल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 विशेषर दफाई ( रामनगर) को जान गंवाना पड़ गया। वहीं 02 श्रमिक घायल हो गए।
“सुरक्षा का नही रहता कोई इंतजाम”
मां कुदरगढी़ कंस्ट्रक्शन में बतौर ठेकेदारी कार्य करने वाले श्रमिकों कि मानें तो कम्पनी द्वारा कार्य करने वाले किसी भी श्रमिक को काम के एवज में किसी भी तरह का सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नही कराया जाता है। जिससे आए दिन यहां गम्भीर घटना होने कि आशंका श्रमिकों में पूर्व से ही बना रहता था। आखिरकार शनिवार को गम्भीर घटना घटित हो ही गयी। मामले पर देखना अभी बाकि है कि नियमों कि अवहेलना कर, मनमानी पर अमादा मां कुदरगढी़ कंस्ट्रक्शन पर शासन-प्रशासन द्वारा नियम-पूर्वक कार्यवाई करते हुए मृतक एवं घायलों के परिजनों को न्यायोचित न्याय दिलाएंगे। या फिर लापरवाह कम्पनी के सुर में सुर मिलाकर भविष्य के गर्भ में और हादसों के लिए खुला आमंत्रण छोंड़ जाएंगे।