वृद्धा आश्रम पहुंचे पार्षद पवन चीनी एवं मित्र मंडली के सदस्य, वृद्ध जनों के बीच मनाई दिवाली, कंबल और मिठाई भेंट कर फुलझड़ी भी जलाए, बुजुर्गों की सेवा करना मेरा कर्तव्य – पार्षद पवन चीनी

(संजीत सोनवानी)

अनूपपुर l शहडोल संभाग तथा अनूपपुर जिले के जाने- माने समाजसेवी व पार्षद पवन चीनी एवं उनकी मित्र मंडली ने अनूपपुर जिला मुख्यालय के ग्राम बरबसपुर स्थित वृद्धाआश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया , इस मौके पर उन्होंने वृद्ध जनों को कंबल भेंट की और मिठाइयां खिलाकर उनका आशीर्वाद लेते हुए दिवाली का शुभारंभ किया, इस दौरान अंधेरे की तरह जीने वाले बुजुर्गों के बीच फुलझड़ी जलाकर उनके आंखों को रोशनी से भरने का काम भी किया है। इस दौरान चीनी मित्र मंडली के आनेको सहयोगी शामिल थे। चीनी मित्र मंडली लगातार सभी सांस्कृतिक पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते चले आ रहे हैं और अमलाई क्षेत्र के अलावा पूरे जिले या शहडोल संभाग में कहीं पर भी अगर जरूरत पड़ती है तो दीन- दुखियों के बीच जाकर खड़े जरूर होते हैं चाहे वह गरीब बच्चियों की शादी में सहयोग हो या फिर शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम आए हुए बच्चों को टैब व लैपटॉप देकर उनका मान बढ़ाना हो या ठंड का दिन हो तो कंबल बांट कर और इस तरह बेघर हुए वृद्धाआश्रम में पड़े हुए लोगों को खुशियों देने के लिए उनके बीच दीपावली मना कर मिठाई खिलाकर और कंबल देकर इस तरह से कई अवसरों पर उन्हें खुश करने के लिए तरह-तरह के आयोजन प्रयोजन करते रहते हैं यही खूबी है चीनी मित्र मंडली की जिसमें एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के जाने-माने चर्चित चेहरे अमरजीत सिंह व उनकी टीम हमेशा समय-समय पर चीनी मित्र मंडली का हौसला बढ़ाने के लिए साथ बने रहते हैं उन्होंने भी वृद्धा आश्रम पहुंचकर उनके बीच समय बिताया साथ ही उनके साथ सोनू आहूजा बुढार, अनिल तिवारी एसबीआई बैंक बुढार, परफेक्ट टेलीकॉम अमलाई के संचालक शालू विश्वकर्मा, राहुल सिंह व पवन चीनी मित्र मंडली के सदस्य सचिन पुरी, संजय ओटवानी, नीरज चतुर्वेदी, देवी सिंह, दीपक माझी लालू, रवि विश्वकर्मा, मोंटी उपस्थित रहे हैं l

इन्हें भी पढ़े