नल-जल योजना कार्य में हीलाहवाली, एव झुटपी जंगल मद की भूमि को राजस्व भूमि परिवर्तित के समाधान को लेकर पार्षद नें सीएम को लिखा पत्र

(संजीत सोनवानी)

बकहो।‌ प्रदेश की नवगठित नगर परिषद बकहो नें पेयजल समस्या शुरुआती दौर से ही बड़ी समस्या रही है। इसके समाधान को लेकर नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सभी नें इसे महत्वपूर्ण मुद्दा भी बनाया था। लेकिन लंबा समय बीत जानें के बाद भी इस दिशा में कोई सार्थक निराकरण नहीं हो सका। हालात ऐसे हैं कि परिषद क्षेत्र के रहवासी शुद्ध पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं और. समस्या के निराकरण की लगातार मांग उठ रही है। वहीं इस समस्या के निराकरण को लेकर बकहो नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 4 से भाजपा पार्षद रेखा महेन्द्र सिंह नें सीएम को पत्र लेख करते हुये निराकरण की मांग की है। पार्षद नें पत्र लेख कर अवगत कराते हुये बताया है कि नगर परिषद बकहो में रहवासियों को प्रत्येक दिवस दैनिक उपयोग हेतु जल आपूर्ति के लिए निकाय के टैंकरों एवं अन्य जल स्त्रोतों पर निर्भर रहना पडता है। जल स्त्रोंतो की दूरी 02 किलोमीटर है जिससे निकाय के रहवासियों को जल संग्रहित कर उपयोग हेतु लाना पडता है। माननीय महोदय के द्वारा जल की आपूर्ति हेतु नगरीय निकायों को अमृत 2.0 के तहत कार्ययोजना बनानें एवं उसके क्रियांवयन के संबंध में निर्देशित किया जा चुका है परन्तु नगर परिषद बकहो में उक्त योजनाओं के संचालन के संबंध में कार्य करवाने में लापरवाही बरती जा रही है जबकि उपरोक्त कार्य हेतु परिषद बैठक एवं पीआईसी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर योजना के क्रियांवयन के संबंध में निर्णय लिया जा चुका है। नगर वासियों को जल आपूर्ति हेतु नित्य परेशान होना पडता है। जबकि प्रत्येक घरों में जल आपूर्ति हेतु 01 नल कनेक्शन उपलब्ध कराए जानें हेतु निर्देशित किया गया है एवं अमृत 2.0 के तहत वाटर रिज्यूविनेशन कार्य हेतु इंटेक वेल बनाया जाकर जल आपूर्ति कराया जाना निर्देशित किया गया है।
कि नगर वासियों को जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करनें हेतु स्थानीय निकाय को आदेशित करनें का आग्रह किया है।

झुडपी जंगल मद की भूमि राजस्व भूमि में परिवर्तित के लिया लिखा पत्र

नगर परिषद बकहो क्षेत्रांर्गत रहवासी दशकों से निवासरत है परन्तु रहवासी झोपडी एवं कच्चे मकान में निवास करनें को मजबूर है, निवासरत भूमि राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार झुडपी जंगल मद में दर्ज है जिससे माननीय महोदय द्वारा संचालित योजनाओं (प्रधानमंत्री आवास योजना, सरोवर निर्माण, एवं अन्य सामुदायिक कार्य) का लाभ हितग्राहियों को दिलाए जानें में कठिनाई हो रही है। इस मामले को लेकर पार्षद रेखा सिंह ने पत्र के माध्यम से निकाय के रहवासियों को योजनाओं का लाभ दिलाये जानें हेतु भूमि का मद राजस्व भूमि में परिर्वतन कराने की आवश्यकता है। झुडपी जंगल मद से राजस्व भूमि में परिवर्तन हेतु आदेशित कर योजनाओं से लाभाविंत कराये जानें की अपील की है।

इन्हें भी पढ़े