नवीन नगर परिषद भवन को लेकर एक हुए पार्षद, कर्मचारियों को स्थाई व पेयजल की राशि पर हुईं चर्चा – पार्षद पवन चीनी

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। जिले के नवगठित नगर परिषद बरगवां अमलाई में इन दिनों परिषद भवन को लेकर काफी गहमा गहमी देखी जा रही है। बीते दिवस हुए परिषद के बैठक में समाज सेवी व पार्षद पवन चीनी के द्वारा प्रमुख रूप से जनता के हित के लिए यह आवाज उठाई गई की नगर परिषद लगभग 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल पर बसा हुआ है जहां पर हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं और सभी लोग चाहते हैं कि नगर परिषद का कार्यालय मुख्य मार्ग शहडोल से अनूपपुर हाईवे पर बनाया जाए जिससे अमलाई, सोडा फैक्ट्री, देवहरा ,बरगवां, सकोला आदि सभी जगह के लोगों को समान दूरी तय करनी पड़े, वहीं परिषद के वाहन को भी समान दूरी तय करना पड़े जिससे वाहनों पर खर्च होने वाले ईंधन पर भी रोकथाम की जा सकती है, और समय पर हर व्यक्ति उपलब्ध हो सके परिषद के बैठक में वैसे तो कई एजेंडा सामने रखे गए थे लेकिन सभी पार्षद परिषद भवन को लेकर पहले चर्चा चाहते हैं जिसमें नगर परिषद बरगवां अमलाई वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद पवन चीनी के साथ ज्यादातर पार्षदों ने मुख्य मार्ग पर जो कि पहले से शासन के द्वारा चिन्हित किया जा चुका था उस जगह पर बनाए जाने के लिए मांग रखे हैं,वहीं अध्यक्ष के गुट के लोग वार्ड क्रमांक 3 पुराने पंचायत भवन को ही नगर परिषद बनाए जाने के लिए अड़े हुए हैं। बैठक में सभी पार्षदों की राय लेने के बाद, नगर परिषद की मुख्य अधिकारी द्वारा 15 दिनों के भीतर अर्जेंट बैठक बुलाकर इस मामले को निपटने की बात कही गई है।
कर्मचारियों को स्थाई, नल कनेक्शन के भारी रकम पर भी हुई चर्चा-
जब से नगर परिषद का गठन हुआ है तब से कर्मचारी बराबर मांग कर रहे हैं कि उन्हें स्थाई किया जाए लेकिन लगभग 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिस पर पार्षद पवन चीनी के साथ अन्य पार्षदों ने कर्मचारियों को स्थाई करने का प्रस्ताव और चर्चा भी की है, और नल जल कनेक्शन के लिए 2500 रूपये की राशि पूर्व में अध्यक्ष के द्वारा निर्धारित की गई थी जिसे कम करने का प्रस्ताव भी पारित करवाया गया है वार्ड क्रमांक 6 से लेकर 9 तक जहां पर लगभग कोल माइंस के खदानें चल चुकी है वहां पर पीने लायक पानी तो मुहैया हो नहीं पा रहा है लेकिन पंचायत काल के पंप के द्वारा काम चलाने वाले कर्मचारियों से 2500 की मोटी रकम की डिमांड परिषद के द्वारा पहले की गई थी इस पर विस्तृत रूप से चर्चा करके कम करने की बात बताई गई है यह प्रस्ताव आम लोगों के लिए राहत देने वाली है,क्योंकि देवहरा -बरगवां का क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर लोग अपने घरों को चलाने के लिए रोज कमाना रोज खाना की जिंदगी जीते हैं और अचानक उन्हें 2500 रूपये का नल के कनेक्शन के लिए भरपाई करना मिल का पत्थर साबित होता ।
जल्द होगा परिषद भवन को लेकर बैठक-
नगर परिषद बरगवां के वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद किरण मौर्य व वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद सुंदर बाई विश्वकर्मा से बात करने पर बताया गया की जनता के हित के लिए परिषद के बैठक में उन्होंने मजबूती से अपनी बात रखी है और निश्चित रूप से नगर परिषद वार्ड क्रमांक 5 के मुख्य मार्ग पर ही बनने की बात भी बताई है जिस पर आने वाले दिनों में मुख्य नगर परिषद अधिकारी के द्वारा फिर से बैठक लिया जाना है और जो आम जनता के हित के लिए सही होगा वही प्रस्ताव पारित भी किया जाएगा वैसे ज्यादातर पार्षदों का कहना है की मुख्य मार्ग पर ही नवीन परिषद भवन का निर्माण होना चाहिए ताकि आम लोगों को सुविधा के साथ समान दूरी तय करनी पड़े, वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद समाजसेवी पवन चीनी ने बताया की संख्या बल की बात की जाए तो उनके पास पर्याप्त पार्षद पूरे बहुमत के साथ हैं जो एकमत में नगर परिषद के लिए मुख्य मार्ग पर तैयार खड़े मिल सकते हैं क्योंकि यह एक दिन की बात नहीं है आने वाले समय में कई सुख सुविधाओं को परिषद भवन के सही जगह होने पर ही पूरा किया जा सकता है और आम लोगों को सुविधा देना हम सब पार्षदों और शासन प्रशासन का काम भी है। कर्मचारियों के स्थाई और नल जल कनेक्शन के काम राशि करवाए जाने पर आम नागरिकों में काफी उत्साह नजर आया है और कर्मचारियों के चेहरे भी खिल उठे है। जिसका पूरा श्रेय नगर परिषद बरगवां अमलाई के 15 वार्डों में सबसे तेज तर्राट जनता के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी व पार्षद पवन चीनी को जाता है।