मतगणना आज : थोड़ी देर शुरू होगा सारंगढ़ के मंडी परिसर में वोटो की गिनती, 5 लाख से अधिक मतदान की होगी गिनती

सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज। सारंगढ़ के कृषि उपज मण्डी परिसर में 8 बजे से होगी मतगणना शुरू,,,, तैयारिया हो गई पूरी,,,, रायगढ़ लोकसभा के सारंगढ़ विधानसभा और जांजगीर चांपा लोकसभा के बिलाईगढ़ विधानसभा का किया जायेगा।
मतगणना,,,, जिले के 5 लाख 71 हजार 196 मतदाता तय करेंगे दोनो लोकसभा सीट में प्रत्याशियों का हार जीत का फैसला,,,, दोनो विधानसभा में गिनती के लिए 21- 21 टेबल किया गया है स्थापित,,,, सारंगढ़ विधानसभा की गिनती 17 राउंड में तो बिलाईगढ़ विधानसभा की गिनती 18 राउंड में होगा संपन्न।