ग्राम दर्रा में गौपूजन एवं गौसेवक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, टिकेश्वर और राधेश्याम का हुआ सम्मान

(हेमंत बघेल)
कसडोल। प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव सरकार के सुशासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को पशुपालन विभाग कसडोल द्वारा ग्राम दर्रा में गौपूजन एवं गौसेवक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे गौ माता की पूजा अर्चना कर गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु राधे श्याम चौहान पूर्व एबीईओ कसडोल एवं टिकेश्वर वर्मा का साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। विदित है कि राधेश्याम चौहान द्वारा सड़क दुर्घटना में चोटिल 4 मालिक विहीन गायो को अपने घर मे रखकर सेवा भाव से उचित उपचार एवं देखरेख किया जा रहा है।
इसी प्रकार टिकेश्वर वर्मा नगर पंचायत कर्मी कसडोल द्वारा पशुपालन विभाग के सहयोग से सड़क दुर्घटना में घायल गौवंशओ का सूचना मिलने पर त्वरित उपचार कराने के साथ साथ खुले घूमने वाले लगभग 300 गौवंश पशुओ के लिए माधव गौसेवा संगठन कसडोल के सहयोग से आश्रय एवं चारा पानी की उचित व्यवस्था कर सेवा किया जा रहा।