नक्सलियों की कायराना करतूत: सुरक्षाबलों के काफिले पर किया हमला…इतने जवान हुए शहीद…9 घायल

(देवेश साहू)

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का कायराना करतू सामने आया है। सोमवार को नक्सलियों ने कुटरू मार्ग पर सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया, जिसमें डीआरजी के 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

आईईडी ब्लास्ट से वाहन नष्ट हो गया है। यह हमला एंटी-नक्सली ऑपरेशन के दौरान हुआ। मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने हमले की निंदा की और नक्सलवाद समाप्त करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सिलियों ने हमला किया है। इस हमले में 8 जवानों समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। एक वाहन में डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान सवार थे, जिसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

“विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा”

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं|”

बस्तर फाइटर्स शहीद जवानों के नाम ….

कोरसा बुधराम

सोमडू वेंटिल

दुम्मा मड़काम

बमन सोढ़ी

हरीश कोर्राम

पण्डरू पोयम

सुदर्शन वेटी

सुभरनाथ यादव

ड्राइवर… नाम नहीं