सीआरजीबी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों की बैठक सम्पन्न, प्रबंधक के तानाशाही रवैये पर उठे सवाल, चेतावनी– सड़क पर उतरेंगे आंदोलन के लिए

हेमंत बघेल 


कसडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत भवन दर्रा (क) में रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल शाखा के सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में बैंक के नए पदस्थ शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों के कथित तानाशाही एवं अव्यवहारिक रवैये पर गंभीर चर्चा की गई।

संचालकों ने कहा कि शाखा में कामकाज की प्रक्रिया आम लोगों और ग्राहक सेवा केंद्रों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। बैठक में तय किया गया कि संगठन की ओर से जल्द ही बैंक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ ही कामकाज में सुधार की मांग की जाएगी। यदि स्थिति में बदलाव नहीं आया तो उग्र आंदोलन करते हुए संचालक सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।

इस अवसर पर कसडोल सीएसपी समूह ने सर्वसम्मति से संदीप साहू को समूह का अध्यक्ष चुना, जिनकी अगुवाई में आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में संचालकों और आम जनता द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही समस्याओं जैसे पेयजल, पंखा, बैठने की उचित व्यवस्था सहित बैंकिंग कार्य में आ रही दिक्कतों—पर खुलकर चर्चा हुई। संचालकों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों का व्यवहार न केवल सीएसपी संचालकों के लिए कठिनाइयाँ खड़ी कर रहा है, बल्कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी सेवाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।

बैठक में मांग किया गया कि बैंक अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और सहजता बरतनी चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सेवाएँ आसानी से मिल सकें। बैठक में मुख्यरुप से सीएसपी भानु प्रताप साहू, मोती लाल बंजारे, छबि लाल, दशरथ पैकरा, तेजस्वी नाथ सोनी, संदीप साहू, अजय केवट, किशोर प्रधान, मनीष देवांगन, कृष्णा पटेल, सुरेश सोनवानी, कृष्णा साहू, डॉन सिंह यादव, गोवर्धन केवट, दाताराम, प्रमोद पटेल, शिव कुमार यादव सहित अनेक संचालक एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

इन्हें भी पढ़े