Crime : शादी समारोह में खूनखराबा, भाई ने भाई पर किया चाकू से हमला

दुर्ग।  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से चाकूबाजी की वारदात सामने आ रही है, जहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।  जिसके बाद गंभीर रूप से घायल बड़े भाई को सुपेला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

दरअसल, आरोपी विजय कोलते और अजय कोलते दोनों भाई है। वही एक शादी समारोह के दौरान दोनों भाई एक साथ थे तभी दोनो ने जमकर शराब पी शराब पीने के बाद दोनों भाई के बीच में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। विवाद गाली गलौज से होते हुए हाथापाई तक जा पहुंचा। तभी छोटे भाई ने अपने पास रखें चाकू से विजय ने अजय के पेट पर प्रहार कर दिया।  जिससे अजय कोलते लहू लूहान होकर वहीं गिर पड़ा।

आवाज सुनकर अन्य लोग मौके पर पहुंचे और फौरन उसे सुपेला अस्पताल ले जाया गया। फ़िलहाल उनका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी विजय कोलते को हिरासत में ले लिया गया है तो वहीं उससे पूछताछ की जा रही है।