CRIME : भाजपा नेत्री के घर लाखों की चोरी, 16 लाख के ज्वेलरी समेत नगदी पार

बिलासपुर : बिलासपुर के टिकरापारा में रहने वाली महिला मोर्चा की सदस्य और वंदे मातरम की सदस्य के घर लगभग 16 लाख की ज्वेलरी सहित नगदी चोरी होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री प्रभा तिवारी के यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है, जिसके कारण कईयों मजदूर का आना लगा रहता है. शिकायत के बाद कोतवाली टीम जांच में जुट गई है.

प्रभा तिवारी ने बताया कि एक महीना पहले अलमारी में ज्वेलरी रखा गया था. सोमवार को जब उनके द्वारा आलमारी खोली गई उस दौरान उसमें रखे सोने के दो चैन और आठ कंगन गायब मिले जबकि अलमारी सही सलामत है, किसी तरह का तोड़ फोड़ नही हुआ है. अंदेशा जताया जा रहा है कि यहां काम करने वाले मजदूर में से ही किसी ने सामान चोरी की हैं. प्रभा तिवारी के द्वारा इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की है.  शिकायत के बाद कोतवाली टीम जांच में जुट गई है.

इन्हें भी पढ़े