Crime : साड़ी बेचने के बहाने कार में कर रहे थे ये गंदा काम, दो महिलाएं और तीन पुरुष गिरफ्तार

रायपुर।  राजधानी रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 70 किलो गांजा जब्त किया है। पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, जो महाराष्ट्र और ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह गिरोह एक महीने पहले साड़ी बेचने के बहाने रायपुर पहुंचा था। यहां किराए के मकान में ठहरकर ये लोग साड़ी बिक्री की आड़ में गांजा सप्लाई कर रहे थे।



पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कार में घूम-घूमकर गांजे की डिलीवरी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध कार को रोका, जहां तलाशी के दौरान 70 किलो गांजा बरामद किया गया।

यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो ओडिशा से गांजा मंगाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। उनके बाकी सहयोगियों की तलाश की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े