चैतन्य महाविद्यालय पामगढ़ के क्रास कंट्री खिलाड़ी का चयन विवि स्तर पर हुआ

पंकज कुर्रे
पामगढ़ । चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ के क्रास कंट्री खिलाड़ी भानु प्रताप बंजारे का विश्वविद्यालयीन स्तर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। शहीद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालयीन क्रॉस -कंट्री (म/पु) प्रतियोगिता 2023 का आयोजन शासकीय पालुराम धनानिया वाणिज्य महाविद्यालय, रायगढ़ आयोजत्व में संपन्न हुआ जिसमें विश्विद्यालय से संबंधित शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयो ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ ने भी भाग लिया।
आयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी मणि शंकर साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता महाविद्यालय के 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया । इनके प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन अब विश्वविद्यालयीन स्तर प्रतियोगिता के लिए किया गया इस प्रतियोगिता में भानु प्रताप बंजारे, ने उत्कृष्ट करते हुए अपना चयन शहीद नंद कुमार पटेल विश्विद्यालय रायगढ़ के क्रॉस -कंट्री (म/पु) दल मे सुनिश्चित किया है जो कि आगामी 10 मार्च 2024 को एस.आर.टी.एम, नेनडेड, महाराष्ट्र में संपन्न होगा I
महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी तथा प्राचार्य डॉ. व्ही के गुप्ता ने खिलाड़ी को शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भी बधाई तथा शुभकामना खिलाड़ी को दी।