लक्ष्मी नारायण यज्ञ संगीतमय भागवत कथा का में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, आस्था की डुबकी में डूबे हुए हैं पार्षद पवन कुमार चीनी

(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। शहडोल जिले के मध्य विराजमान धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 जहां पर बरगवां नगर परिषद और धनपुरी नगर परिषद का सीमा के बीच में मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर स्थान पर लक्ष्मी नारायण यज्ञ संगीत में भागवत कथा का शानदार आयोजन हो रहा है जिस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालूगढ़ भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं और अनेकों प्रकार से सेवा भी कर रहे हैं छोटी अमलाई पुरानी बस्ती में समय-समय परिषद के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होते रहता है।
और लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेते हैं आयोजन में मुख्य कथावाचक राघव कृष्ण जी महाराज धाम वृंदावन से पधारे हुए हैं और अमृतवाणी वर्षा रहे हैं।
जिसके कथा को सुनने के लिए लोग काफी अभिवाद नजर आ रहे हैं और संगीत में कार्यक्रम पर लक्खी रखने को मजबूर हो चुके हैं।
कार्यक्रम के चौथे दिन पर नगर परिषद अमलाई के पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी ने पहुंचकर महाराज जी को मुकुट धारण कर फल फूल दान करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया और गुप्त दान भी किया है।
जिन्हे महाराज जी ने सहस्त्र हृदय से स्वीकार करते हुए भूरी- भरी प्रशंसा भी की और आशीर्वाद भी बरसाए, इसी प्रकार सफल अयोजन के लिए 11000 हजार की राशि शिवप्रसाद, छोटेलाल गुप्ता, ब्रिजनंदन पनिका पूर्व पार्षद उषा पनिका ने यजुमान के द्वारा महराज जी के श्री चरणों में अर्पित किए।
पहले भी हो चुका है सफल आयोजन-
नगर पालिका धनपुरी के वार्ड क्रमांक 12 पर इससे पहले भी चार बार यज्ञ और दो बार भागवत कथा का सफल आयोजन हो चुका है जिसे राजेश प्रताप सिंह (राजू सिंह) एवम् मति आशा सिंह के नेतृत्व में लगातार धार्मिक आयोजन किया जाता है और एक शुरुआत करते हैं और बिहारी की कृपा से सब कुछ होता चला जाता है।
इस तरह से यह कार्यक्रम लगातार 6 वर्षों से चलते आ रहे हैं जल श्रोत भी काफी संख्या में पहुंचते हैं और गुरु के वचनों का अनुसरण भी करते हैं निश्चित रूप से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो जाता है और लोग अपने आप को ठीक रखने से रोक भी नहीं पाते हैं।
वृंदावन से पहुंचे कथा वाचक-
संगीतमय भागवत कथा में कथा वाचक वृंदावन से राघवकृष्ण जी महराज पधारे हुए हैं, इसके पहले भी महाराज ने अनूपपुर और शहडोल जिले में दर्जनों कथा अनुवाद कर चुके हैं और धाम वृंदावन से अपने यजमानों को बराबर संपर्क में रहते हैं और पहुंचने पर उन्हें आशीर्वाद भी देते हैं।
इस तरह से ईश्वर के कार्यक्रम को अपने आप रंग में रंगने में कोई कमी नहीं करते हैं कर्ण प्रिय भजन करने वाले महाराज जी अनेकों प्रकार से भागवत कथा सुनते हैं कि लोग मंत्र मुक्त होकर अपनी जगह पर फिट रखने लगते हैं।
निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रम होने से हमारे आने वाले कल की पीढ़ी को धर्म ग्रंथो और आचरण विचरण कर प्रभाव तो पड़ता ही है एक नई सीख एक नई ऊर्जा ईश्वर के प्रति आस्था जागृत होती है जिससे आने वाले कल में माता-पिता अन्य रिश्तो संबंधों को किस तरह निभाया जाए और ईश्वर के प्रति कितनी निष्ठा होनी चाहिए उनका ज्ञान भी मिलता है आज कार्यक्रम का चौथा दिन है जहां पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भागवत कथा का आनंद लिए और पूरा क्षेत्र राधे-राधे से गूंजने लगा।
जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी द्वारा अपील भी की गई है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लक्ष्मी नारायण यज्ञ संगीतमय भागवत कथा आयोजन को सफल बनावे।