पत्थलगांव सीएसपीडीसीएल के डी. रूपेन्द्र कुमार चंद्राकर को मिला प्रमोशन, रायपुर मुख्यालय में होंगे पदस्थ – पत्थलगांव कार्यालय में बिजली समस्याओं को लेकर उपभोक्ता परेशान
(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव।सीएसपीडीसीएल पत्थलगांव में कार्यरत डी. रूपेन्द्र कुमार चंद्राकर को अधीक्षण यंत्री (T&D) के पद पर पदोन्नति मिली है। अब वे रायपुर स्थित मुख्यालय में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। पूर्व में वे पत्थलगांव डिवीजन में कार्यपालन यंत्री (DE) के पद पर कार्यरत थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते महीने चंद्राकर अज्ञात कारणों से अचानक लंबी छुट्टी पर चले गए थे। चर्चा यह भी रही कि उनकी कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बहस हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने पत्थलगांव में कार्यरत रहने से असहमति जताई थी। वहीं सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं ने उनके स्थानांतरण और कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल उलट सामने आई चंद्राकर को प्रमोशन मिला और वे अपनी पसंद के स्थान रायपुर चले गए। उनकी अनुपस्थिति में कुनकुरी डिवीजन के कार्यपालन यंत्री सजेंद्र मरकाम को पत्थलगांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो प्रभारी डी सजेंद्र मरकाम अपने मूल कार्यालय कुनकुरी की व्यस्तता के कारण पत्थलगांव कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं। इस वजह से पत्थलगांव डिवीजन में उपभोक्ताओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कार्यपालन यंत्री की अनुपस्थिति और प्रभारी अधिकारी की उदासीनता के कारण ट्रांसफार्मर मरम्मत, नए कनेक्शन, बिलिंग संबंधी त्रुटियाँ और बिजली आपूर्ति से जुड़े मामलों का समाधान समय पर नहीं हो पा रहा है।कांग्रेस नेत्री श्रीमती आरती सिंह सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि डिवीजन कार्यालय में बिजली उपभोक्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों को मामूली समस्याओं के लिए भी बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, लेकिन सीएसपीडीसीएल प्रबंधन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है।स्थानीय नागरिकों की मांग है कि पत्थलगांव डिवीजन में एक स्थायी और सक्रिय कार्यपालन यंत्री की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए, ताकि क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

