दैवेभो का हड़ताल समाप्त, रेंजर ने फूलमाला से किया स्वागत

(भानु प्रताप साहू)

गरियाबंद। बीते 30 सितंबर को वनमंडल अन्तर्गत परिक्षेत्र पाण्डुका के समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हड़ताल समाप्ति (salaried employees strike ends)पश्चात् वन परिक्षेत्र कार्यालय मे अपने कर्तव्य पर उपस्थित हुए।



इस दौरान परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका संतोष चौहान एवं कर्मचारी द्वारा गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर तिलक वंदन एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कर परिक्षेत्र के सभी कार्यों मे गति लाने हेतु प्रेरित किया गया। जिसपर सभी कर्मचारियों ने पूर्ण जोश से विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से करने की बात कहा।

इन्हें भी पढ़े