आज से गिरौदपुरी धाम में संत बाबा गुरूघासीदास जी की दर्शन मेला प्रारंभ
तीन दिवसीय मेले में आशीर्वाद लेने उमडेंगे श्रद्धालु
मदन खाण्डेकर
गिधौरी। विश्व प्रसिद्ध संत शिरोमणी बाबा गुरूघासीदास जी की जन्म स्थली एवं तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आज 4 मार्च से 6 मार्च तक तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेला का आयोजन किया गया है।
है 4 मार्च से मेला प्रारंभ अध्यक्ष गुरु गद्दीशीन के हाथों होगा ।गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय विशाल मेला पंचमी,छट,सप्तमी तक मेला लगता है सतनामी समाज के आस्था के इस केंद्र में प्रथम मेला गद्दी गुरू राजमहंत और छत्तीसगढ़ के आलावा और अन्य राज्यों की श्रद्धालु पहुचते है और मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त करते है बलौदाबाजार कलेक्टर मेले की तैयारिया का जायजा एवं व्यवस्था को लेकर सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी को दिशानिर्देश दिए ।और सडक , साफ सफाई ,बिजली ,पेयजल , पार्किंग तथा पुलिस व्यवस्था को लेकर सभी विभागों को कडाई सेपालन करने के साथ साथ शांति व्यवस्था बनाये रखने की निर्देश दिया गया गया है संत शिरोमणि गुरूघासीदास बाबा जी की जन्मभूमि ,कर्मभूमि ,तपोभूमि , होने से प्रसिद्ध स्थल है गिरौदपुरी में कुतुबमीनार से भी ऊंचा विशाल जैतखाम है जोश्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र जिसे देखने छत्तीसगढ़ राज्य के आलावा देश विदेश के पर्यटक पहुचते है मेले मे तीन दिन तक लाखो श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहेगा ।और अमृत कुंड ,चरण कुंड ,सफुरा माता तालाब ,छातापहाड ,पंकुंडीय में भी भारी संख्या में श्रद्धालु गण दर्शन करेंगे।,

“गिरौदपुरी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं समुचित यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग स्थलों की जानकारी”
गिरौदपुरी में दिनांक 4,मार्च से 6.तक ऐतिहासिक गुरुदर्शन मेला का आयोजन किया गया है। इस दौरान मेला में आने वाले लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल यातायात के मार्गदर्शन में संपूर्ण मेला परिसर में पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। इन पार्किंग स्थलों में श्रद्धालु गिरौदपुरी पहुंचने वाले सड़क मार्ग एवं सुविधा की दृष्टि से अपने वाहन, निर्धारित पार्किंग स्थलों में पार्क कर सकते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा, समुचित मार्ग एवं यातायात व्यवस्था के लिए पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है
(01) शिवरीनारायण, गिधौरी, कसडोल, मडवा रोड से होते हुए आने वाले अपनी वाहन चौकी के पीछे शेर पंजा पार्किंग स्थल में पार्किंग करेंगे।
(02) बया, अर्जुनी, तरफ से आने वाले दर्शनार्थी अपनी वाहन अर्जुनी फारेस्ट बैरियर के पास पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग करेंगे।
(03) सोनाखान,नवागांव तरफ से आने वाले अपनी वाहन जोंक नदी के सामने पर्किग में अपनी वाहन पार्किंग करेंगे।
(04) मुख्य मंदिर पार्किंग स्थल से जो भी दर्शनार्थी जोक नदी नहाने के लिए जाते हैं वे अपनी वाहन जोक नदी के बाएं और नहर के सामने स्थित पार्किंग स्थल में अपनी व्यवहार व्यवस्थित पार्किंग करेंगे।
(05) छाता पहाड़ दर्शन के लिए जाने वाले सभी अपनी वाहन महाराजी फॉरेस्ट बैरियर के सामने पार्किंग कर पैदल ही छाता पहाड़ दर्शन के लिए जाएंगे उसके आगे सिर्फ पास धारी वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा अन्यथा कोई भी वहां आगे नहीं जाएगी।
(06) महाराज जी फॉरेस्ट डिपो पार्किंग स्थल में जगह समाप्त होने जाने पर फॉरेस्ट डिपो के पीछे तालाब के पास के पार्किंग स्थल में वाहन पार्किंग करेंगे।
(07) मुख्य मंदिर से छाता पहाड़ दर्शन के लिए जाने वाले एकांकी रोड का उपयोग करेंगे एकांकी रोड जोक नदी, महाराजी, एकांकी मार्ग का उपयोग करेंगे
(08) सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपना शासकीय वाहन गिरोदपुरी चौकी के सामने और चौकी के पीछे वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग करेंगे अनावश्यक रोड के ऊपर कोई भी वहां खड़ी नहीं करेंगे।
(09) मुख्य मेला स्थल में पीएचई तिराहा, मुख्य जैतखाम चौक, हेलीपैड चौक के अंदर कोई भी ठेला खड़ी नहीं करेंगे । यह एरिया ठेला खोमचा प्रतिबंधित एरिया रहेगा। ठेला खुमचा व्यवसायों के लिए पीएचई तिराहा से छोटा मंदिर हेलीपैड के सामने वाला एरिया निर्धारित किया गया है, मुख्य सड़क में कोई भी ठेला नहीं रहेगा।


