एक ही कमरे में मिली दंपत्ति की लाश…हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

(देवेश साहू)

बलौदाबाजार: पलारी अंतर्गत ग्राम जारा में बीती रात एक दंपत्ति की लाश उसके बेडरूम में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया गया है। पत्नी बिस्तर पर सोई है और गले में कपड़ा लपटा हुआ है जिससे गला घोट कर मारने की आशंका है। वही पति का शव बेड के ऊपर लगे सीलिंग फैन में फांसी के फंदे लटका मिला है।


 

मृतक जगमोहन देवांगन(43) व उसकी पत्नी जमुना बाई (40) ने जब सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घटना की जानकारी परिजनों को हुई। मृतक दंपत्ति के पुत्र ने मम्मी पापा उठ रहे करके कमरे में जाकर देखा तो पिता की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली और मां बिस्तर पर मृत पड़ी थी घटना की तत्काल सूचना परिजनों और गांव वालो को दी गई जिसके बाद पलारी थाना में इसकी सूचना दी है जहां पुलिस घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो चुकी है।

 

घटना की जांच में जुटी पुलिस

 

वही पति पत्नी की मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है ग्रामीणों के अनुसार दोनो पति पत्नी गांव में ही होटल का दुकान चलाते है। जिनका दो बेटा एक बेटी है जो बालिग है ।फिलहाल घटना की सही जानकारी पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। मृतक का नाम जगमोहन देवांगन 43 साल व पत्नी जमुना बाई करीब 40 साल की है ।


इन्हें भी पढ़े