सड़ी गली अवस्था में मिली लाश : जंगल के पेड़ में लटकी हुई मिली एक व्यक्ति की लाश, जांच में जुटी बिलाईगढ़ पुलिस 

(करन साहू)

सारंगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत सुतीउरकुली और रानीगढ़ के बीच जंगल में सड़ी – गली अवस्था में फांसी के फंदे पर लटकी हुई एक लाश मिली है। मृतक की पहचान सम्मे सिंह सिदार उम्र 50 वर्ष ग्राम गोंदली निवासी के रूप में हुई है । सबसे पहले ग्रामीणों ने पेड़ में शव को लटका हुआ देखा इसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची बिलाईगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पेड़ से नीचे उतरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है ।


बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि 27 अगस्त 2025 को मृतक के बेटे सुधाकर सिंह सिदार ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनके पिताजी सम्मे सिंह सिदार के द्वारा आपसी घरेलू बात को लेकर उनके चर्चा जो की दोनो साथ से विकलांग है जय सिंह सिदार के साथ मारपीट किया है इसके बाद बिलाईगढ़ पुलिस ने मृतक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। इसके बाद से ही आरोपी मौके से फरार चल रहा था। जिसकी लाश जंगल के पेड़ में लटका हुआ मिला है। लाश की स्थिति को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह घटना करीब 8 दिन पुराना है प्रथम दृष्टि से आरोपी ने स्वयं फासी लगाकर आत्म हत्या करने की भी बातें सामने आ रही है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक सम्मे सिंह सिदार के मौत का कारण का खुलासा होगा


इन्हें भी पढ़े