श्री सीमेंट संयंत्र के कर्मचारी की मिली लाश…हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। जिले के भरूवाडीह स्थित (Shree Cement) श्री सीमेंट टाउनशिप कॉलोनी के कमरे में संयंत्र कर्मचारी की पंखे से लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है मृतक श्री सीमेंट संयंत्र के लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट(Logistic department) में काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पलारी पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले में मार्ग कायम कर शव को पोटमार्टम के लिए भेजवाया है। ये पूरी घटना हत्या है या आत्महत्या इसकी पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है की मृतक राकेश चांद(34 वर्ष) पिता जगदीश चांद, सिकंदराबाद ( उत्तर प्रदेश) का निवासी था वह बलौदाबाजार के श्री रायपुर सीमेंट संयंत्र (Shree raipur cement plant) के लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट में काम करता था। मृतक के परिवार में पत्नी समेत तीन बेटियां है जो सिकंदराबाद में ही रहते थे। मृतक परिवार से दूर अकेले रहता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच में जुटी है।