लापता युवक का मिला शव, परिजनों में आक्रोश, आक्रोशित भीड़ ने कबाड़ दुकान सहित वाहनों को फूंका

(संजीत सोनवानी)
शहडोल। 3 दिन से लापता युवक के शव मिलनें से आमजन में विरोध… 21 वर्षीय राकेश दास पनिका 14 सितंबर से था लापता..राकेश दास का मिला शव… परिजनों ने जताया हत्या की आशंका…नाराज परिजन सहित सैंकड़ों लोग सड़क में जाम लगा कर रहे विरोध.. कबाड़ की दुकान सहित कई वाहनों में भी लगाई आग… मौके पर पहुंचा दमकल वाहन …स्थानीय थानें सहित अन्य समीपी थानों की पुलिस मौजूद … टीआई को हटानें की हो रही मांग … अमलाई थाना क्षेत्र ईटाभट्ठा की घटना…