नेशनल हाईवे पर पुलिया के नीचे मिली अज्ञात युवक की लाश, क्षेत्र में सनसनी

(बब्लू तिवारी)

जशपुर: नेशनल हाईवे पर कांसाबेल थाना से कुछ दूरी पर एक नदी की पुलिया के नीचे अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दो से तीन दिन पुराना हो सकता है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शव की स्थिति को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, जो सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि यह मामला दुर्घटना है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, मृतक की पहचान और घटना के कारणों की जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़े