सडक पर कदम कदम पर जानलेवा गड्ढे,,रोज हो रहे हादसे लोनिवि के जिम्मेदारो को है बडें हादसे का इंतजार

गिधौरी -शिवरीनारायण बुरी तरह से जर्जर

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी। गिधौरी -शिवरीनारायण धार्मिक नगरी पहुंच मार्ग पर बडें बडें हो गये है ।शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी गहरी नींद में सोये हुए है गिधौरी शिवरीनारायण सडक का हाल बेहाल हो गया है और लगातार जानकारी के बावजूद अधिकारी अनदेखा किया जा रहा है बीते कई वर्षो से मरहम पट्टी लगाकर खाना पुर्ति करते आ रहे है और बार बार सडक उखडकर बडें बडें होकर जानलेवा गड्ढे हो गया है।दो दिनो की रिमझिम बारिश ने सडक पर की गई औपचारिक मरहमपट्टी की पोल खोल दी गई है।

वर्तमान में सडक के बीच बने जानलेवा गड्ढे से रोज हो रहे सडक हादसे का प्रमुख कारण बना हुआ है ।गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की सडक बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है गर्मी के दिनो में विभाग मदमस्त थे और नजर अंदाज किया गया अब बरसात लग गया है बडें बडें गड्ढे पर घुटने फर पानी भरा हुआ है और अब सडक निर्माण करना मुश्किल है।

इसके चलते राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है ।इस मार्ग में चंद कदमों के भीतर दर्जनों बडें बडें गड्ढे गंभीर हादसो का कारण बन गया है ।बावजूद इसके जिम्मेदारो को इसमें कोई फर्क नही पड रहा है पिछले दिनो समाचार प्रकाशित के बाद आननफानन जगह जगह गड्ढे पर पत्थर चूना डलवाया गया था परंतु दो चार दिनो में फिर से बडें बडें जानलेवा गड्ढे हो गये है इन गड्ढों के चपेट आने से राहगीर लगातार चोटिल हो रहे है ।इस मार्ग फर हमेशा चौबीसों घंटे वाहनों का तथा राहगीरों को आना जाना लगा रहता है और लोनिवि एवं शासन प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी इस कदर मौन हो गया है की किसी भी समय बडा हादसे का इंतजार कर रहा हो।गिधौरी -शिवरीनारायण रोड की हालत बहुत ही खराब एवं जर्जर हो गया है।वहीं महानदी शबरी सेतु पुल की मरम्मत एक साईड किया गया और दुसरी साईड को छोड दिया गया।पुल भी एक साईड की सडक जगह जगह गड्ढा हो गया है ।

 

इस सम्बंध में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवरीनारायण राहुल थवाईत ने बताया गया की पीडब्ल्यूडी अधिकारी से बात करेंगे और बहुत जल्दी ही सडक की सुधार कार्य किया जावेगा।

इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर शिवरीनारायण

गौतम से जानकारी लेने पर देखवाता हु कहकर तुरंत फोन काट दिया गया।

इन्हें भी पढ़े