घर से कुछ दूर चलते ही अचानक आई मौत: युवक पर गिरी कच्ची दीवार, इलाज के दौरान हुई मौत..देखे वीडियो
(देवेश साहू)
बालोद। जिले में एक दिल दहला देने वाले हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कच्चे मकान की दीवार एक युवक के ऊपर गिर जाती है जिससे वह बेहोश जाता है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
वायरल वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने उस मकान मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी दीवार गिरने से युवक की जान गई। फिलहाल गुंडरदेही पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि यह घटना बलोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के चैनगंज गांव की है। मृतक युवक की पहचान विनय कुमार चंदनिया के रूप में हुई है। विनय का परिवार उसकी बहन का इलाज कराने कोकपुर (छुरिया ब्लॉक) से चैनगंज आया हुआ था और घटना वाले दिन भी सभी लोग भिलाई जाने की तैयारी में थे।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुबह नाश्ता करने के बाद अपने बड़े पापा के घर से पास की दुकान की ओर जा रहा था। घर से करीब 20 कदम ही निकला था कि अचानक एक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे के बाद विनय को सिर में गंभीर चोट आई थी, हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे तुरंत गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भिलाई हाईटेक हॉस्पिटल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



