मातागढ़ तुरतुरिया में मिला सड़ी-गली युवक की लाश, कसडोल पुलिस जांच में जुटी

(हेमंत बघेल)
KASDOL NEWS। मातागढ़ तुरतुरिया (TURTURIYA) में मिला सड़ी-गली युवक की लाश,,,,, लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप,,,,, फोरेंसिक जांच के लिए बॉडी को भेजा जा रहा रायपुर,,,,पुलिस सूत्रों की माने तो मृतक रामेश्वर साहू उम्र 32 वर्ष निवासी अहिल्दा थाना लवन बताया जा रहा,,,, कसडोल पुलिस मर्ग कायमकर जांच में जुटी….