तीन दिवसीय सरबरा सतनाम संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रतिनिधि मंडल शामिल

(नीलकमल)



पलारी।साध सतनामी समाज खवासपुरा जोधपुर जिले के खवासपुरा मारवाड़ में आयोजित तीन दिवसीय सरबरा सतनाम संगोष्ठी में देशभर के सतनामी समाज के प्रतिनिधि एकत्र हुए। दिल्ली, फर्रुखाबाद ,सूरत और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से समाजजन इस राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन में शामिल हुए।

वहीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज का प्रतिनिधि मंडल भी विशेष रूप से मौजूद रहा। प्रतिनिधिमंडल में

अश्विनी बबलू त्रिवेन्द्र, प्रदीप श्रृगी, अशोक बंजारे, मोहन बंजारे, पंडित रामजोशी सतनामी,डाक्टर जे आर सोनवानी पत्रकार नीलकमल आजाद नंद कुमार कोसले , पत्रकार हेमेश चेरियन, अजय मारकंडे, अशोक आडिल आनंद महेश्वरी मानदास सतनामी शामिल रहे।

गुरु घासीदास बाबा जी के संदेश के प्रसार पर दिया जोर

 

संगोष्ठी के दौरान संत राम जोशी ने कहा कि परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के सतनाम संदेश और वाणी को पूरे देश में पहुँचाने का कार्य छत्तीसगढ़ का सतनामी समाज निरंतर कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को दिशा, एकता और मजबूती मिलती है।

इस सरबरा में सतनामी समाज ग्रंथ निर्वाण ज्ञान और अमृत वाणी के अनुसार ज्ञान वार्ताएं हुई जिसमें विभिन्न राज्यों से आए साधो ने ज्ञान सुनायें

 

 

 

व्यापार और समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

 

कार्यक्रम में समाज के व्यापार, संगठन, शिक्षा, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्रीय स्तर पर सतनाम विचारधारा के प्रसार जैसे अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

मारवाड़ साध संगत और छत्तीसगढ़ सतनामी एक सूत्र में बाधने के दिशा में चर्चा किए । इस अवसर पर सरपंच प्रतीनिधी महेंद्र साध , मांगीलाल साध, सुरेश साध, नवोढ़ा की ढाणी, सूरज कुमार साध जोधपुर, आदि साध गण उपस्थित रहे ।

इन्हें भी पढ़े