पंचायत सचिव भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग

(संतोष यादव)


जगदलपुर। बस्तर युवा कांग्रेस ने पंचायत सचिव भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता देने की जोरदार मांग की है। इसी कड़ी में जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप के नेतृत्व में आज जिला पंचायत बस्तर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

 

ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान भर्ती प्रक्रिया में बाहरी जिलों एवं राज्यों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है, जिससे बस्तर के हजारों शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय होगा। यह स्थिति स्थानीय युवाओं के भविष्य को प्रभावित करेगी। इसलिए भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संचालित हो और बस्तर के युवाओं को रोजगार में वरीयता मिले।

 

युवा कांग्रेस ने अपनी प्रमुख मांगों में उल्लेख किया कि –

 

1. पंचायत सचिव भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाए।

 

 

2. बस्तर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।

 

 

3. किसी भी प्रकार की अनियमितता रोकने हेतु स्वतंत्र निगरानी समिति का गठन किया जाए।

 

 

4. जिले के ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों से आने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण एवं नियमों के अनुरूप अवसर सुनिश्चित किया जाए।

 

 

 

युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी पाई जाती है और स्थानीय बेरोजगार युवाओं के हितों की अनदेखी होती है, तो संगठन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

 

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप, जिला सचिव विजय भारती, कमल, शैलेश, रूपचंद बघेल, मितान सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।