साहू समाज का युवक–युवती परिचय सम्मेलन एवं साहू स्मारिका पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में पहुँचे डिप्टी सीएम अरुण साव, साहू भवन का किया लोकार्पण

(हेमंत बघेल)
बलौदाबाजार। साहू समाज का युवक–युवती परिचय सम्मेलन एवं साहू स्मारिका पत्रिका विमोचन कार्यक्रम में पहुँचे डिप्टी सीएम अरुण साव युवक–युवती परिचय सम्मेलन में समाज की 266 युवती व 134 युवक है शामिल सर्वप्रथम डिप्टी सीएम ने साहू समाज भवन का किया लोकार्पण लोकार्पण के बाद संत माता कर्मा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की हुई।
शुरुआत कार्यक्रम में अध्यक्षता के तौर पर साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप साहू, इंद्र साव सहित समाज के तमाम लोग है मौजूद….