उपसरपंच चुनाव: कटगी के उपसरपंच बने सत्यनारायण देवांगन, मिले 11 वोट, प्रतिद्वंद्वी उषा को मिला 10 वोट

(मानस साहू)

कसडोल। विकासखंड कसडोल के आदर्श ग्राम पंचायत कटगी में बुधवार को उपसरपंच पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। जिसमें वार्ड नं 12 के सत्यनारायण देवांगन को 11 वोट मिले वही प्रतिद्वंद्वी रही उषा कमलनारायण देवांगन को 10 वोट मिले जिसमें सत्यनारायण देवांगन ने जीत हासिल किया। आपकों बता दें कि कटगी में 20 वार्ड है वहीं 1 वोट सरपंच जयसिंग पैकरा ने भी दिया। सत्यनारायण देवांगन की जीत पर लोगों ने आतिशबाजी के साथ गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया। इस दौरान पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी मौजूद रहें।

इन्हें भी पढ़े