विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता 29 नवम्बर को कसडोल में होगा आयोजित
(रौनक साहू)
कसडोल। खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलौदाबाजार के तत्वावधान में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल एवं युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर को गुरुघासीदास स्कूल मैदान कसडोल में आयोजित किया जा रहा है।महिला खेल के अंतर्गत एथलेटिक्स, खो- खो, वालीबॉल,फुटबॉल, रस्सा – कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है यह प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में आयोजित है 9से 18 एवं 18 से 35 वर्ष की महिलाएं इस खेल में भाग ले सकती है।
इसीप्रकार युवा उत्सव में सामुहिक लोकनृत्य, सामुहिक लोकगीत,व्यक्तिगत लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, चित्रकला, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता आयोजित है। इस प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष के बालक एवं बालिका प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी आपना पंजीयन गुरुघासीदास स्कूल मैदान के खेल विभाग के कार्यालय में करा सकते है। उक्त जानकारी कसडोल नोडल आलोक मिश्रा द्वारा दिया।









