चैत्र नवरात्र पर सजा देवी गुड़ी मंदिर, श्रद्धालुओं का लगा तांता

(बबलू तिवारी)
PATHALGAON । चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर पत्थलगांव की पुरानी बस्ती स्थित पौराणिक देवीगुड़ी मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। इस प्राचीन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना हर मनोकामना को पूर्ण करती है।
चैत्र नवरात्रि के विशेष पर्व पर देवीगुड़ी मंदिर प्रांगण को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया है। भक्तजन बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ देवी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और पूजन का आयोजन किया गया है।गुरुवार को मंदिर परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से भी भक्त इस पवित्र स्थल पर अपनी श्रद्धा व्यक्त करने आ रहे हैं। यह धार्मिक आयोजन पत्थलगांव में भक्तिभाव और परंपरा की एक सुंदर मिसाल पेश कर रहा है।