पत्थलगांव छठ पूजा की तैयारियों में जुटे श्रद्धालु, घाटों पर उमड़ी भीड़

(बबलू तिवरी)


पत्थलगांव। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों ने आज पूरे नगर का माहौल भक्ति और उल्लास से भर दिया। खरना के दिन दोपहर से ही बड़ी संख्या में छठव्रती महिलाएं और श्रद्धालु पूरन तालाब सहित प्रेमनगर छठ घाट पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजन-पाठ कर घाट बांधने की प्रक्रिया शुरू की। छठव्रती महिलाओं ने पवित्र स्नान कर सूर्य देव की उपासना के इस महापर्व का शुभारंभ किया। पूजा-अर्चना के उपरांत महिलाएं घाट से घर लौटकर खरना की पारंपरिक विधि निभाएंगी। छठ पर्व का औपचारिक आरंभ शनिवार को नहाए-खाए से माना जाता है।श्रद्धालु घरों में शुद्धता और पवित्रता के साथ छठ प्रसाद की तैयारी में जुट गए हैं। पर्व के अंतर्गत सोमवार की संध्या को संध्या अर्घ्य तथा मंगलवार की प्रातःकालीन बेला में उषा अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।पूरे नगर में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। छठ समिति पत्थलगांव द्वारा घाटों पर सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

घाटों पर महिलाएं, बच्चों और युवाओं में भी छठ महापर्व को लेकर उत्साह और उमंग का आलम देखने को मिला।

इन्हें भी पढ़े