पामगढ़ में डायल-112 बनी जीवनदायिनी, महिला ने पुलिस वाहन में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित

(पंकज कुर्रे )
पामगढ़। जांजगीर जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में डायल-112 की तत्परता एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई। कोसा गांव के घोड़ाखुड़ी में प्रसव पीड़ा से दर्द से कराह रही गर्भवती महिला को जब अस्पताल पहुंचाने का कोई साधन नहीं मिला, तो परिजनों और मितानिनों डायल-112 को कॉल किया।
सूचना मिलते ही मुलमुला जेब्रा 112 जेड 1 पामगढ़ वाहन मौके पर पहुंचा और महिला को अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में पीड़ा बढ़ने पर वाहन को रोकना पड़ा। आरक्षक सीताराम सूर्यवंशी और चालक ओमप्रकाश साहू ने तुरंत वाहन में प्रसव के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई, और मितानिनों परिजनों की मदद से महिला ने वाहन में ही बच्चे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें आगे के उपचार हेतु कोसा उपस्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया