शराबी शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर भेजा था डीईओ को, दतान(प) और लरिया स्कूल का मामला

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। जिले में नशे में धुत दो-दो शिक्षक का विडियो आया सामने ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया था सोशल मीडिया में वायरल।
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई शराबी शिक्षकों को डीईओ ने किया निलंबित पलारी ब्लॉक में ग्राम दतान(प) के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक कुम्भज राम ध्रुव व ग्राम लरिया शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक राजकुमार ध्रुव को डीईओ ने किया निलंबित।