जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, पीएमश्री स्वामी आत्मानन्द स्कूल कसडोल को मिला द्वितीय स्थान

(रौनक साहू)
कसडोल। छत्तीसगढ़ गृह विभाग के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा में जागरूकता का संचार बाबत परिवहन विभाग द्वारा पूरे राज्य के स्कूलों में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएमश्री स्कूल कसडोल से कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। जिसमें पक्ष टीम से शिखा दिवाकर ,शिखा टंडन , ओशिका जायसवाल ,तरुण साहू , अनिशा साहू एवं विपक्ष टीम से पुष्पेंद्र साहू,काव्य डडसेना,दृष्टि साहू ,दीप्ति निषाद, नैन्सी साहू ने भाग लिया। साथ ही इस वाद विवाद प्रतियोगिता टीम की अगुवाई स्कूल नोडल प्रभारी के रूप में पीएमश्री स्कूल से व्याख्याता मीना ठाकुर और व्याख्याता उमाशंकर पटेल ने किया। आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता स्कूल लेवल से लेकर राज्य लेवल तक आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासन की ओर से अलग अलग स्तरों पर विजेता टीम के लिए अलग अलग पुरूस्कार और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सर्वप्रथम स्कूल स्तर में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 15/08/2025 की किया गया। उसके बाद ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 23/08/2025 को किया गया।
जिसमें कसडोल विकासखंड में प्रथम स्थान पीएमश्री स्कूल हिंदी माध्यम के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया था । आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में दिनांक 06/09/2025 को किया जाएगा। जिला स्तरीय इस वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पीएमश्री स्कूल बलौदाबाजार में किया गया जहां पर कुल 15 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें प्रथम स्थान एमडीवी स्कूल बलौदाबाजार ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल कसडोल और तृतीय स्थान शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पिसीद ने प्राप्त किया। आपको बता दें छग शासन ने इस जिलास्तरीय प्रतियोगिता में कुछ पुरस्कार भी निर्धारित किया गया है प्रथम स्थान 7000रु द्वितीय स्थान 5000 रु तृतीय स्थान 3000रु निर्धारित किया गया है। जो सभी विजेता टीम को प्रदान किया जाएगा। बच्चो को इस सफलता के लिए कसडोल विकासखंड शिक्षाधिकारी अरविंद ध्रुव, पीएमश्री स्कूल कसडोल के प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा और समस्त शिक्षकों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दी हैं। और साथ ही अगली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 06/09/2025 के लिए भी अपना अच्छा प्रदर्शन हेतु तत्पर रहने को कहा है।