सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

▪️प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य का सम्मान
▪️नवपदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह
▪️ एक पेड माँ के नाम लगाने एवं कार्यक्रम मे प्रकृति को संरक्षित करने फालदार वृक्ष का वितरण किया
▪️मुख्य अतिथि को मांग पत्र सौपते हुए कुकुरदी भांटा मे समाजिक भवन हेतु जमीन आबंटित कर सुरक्षित करने मांग की

नीलकमल आजाद
पलारी – सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम जिला मुख्यालय नगर भवन बलौदाबाजार मे 24 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ बड़ादेव की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुईं, भव्य रैली नगर भवन होते हुये बस स्टैंड से अम्बेडकर चौक होते हुए पहुंची जंहा हजारों की संख्या मे मातृशक्ति, पृत शक्ति, युवा शक्ति, द्वारा पारम्परिक सुवा, कर्मा रेलापाटा, का नृत्य करते हुये डी. जे. की धुन मे थिरकते हुए नगर भ्रमण किये, एवं एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान के नारे का जयघोष हुआ,सगासमाज एवं समाज प्रमुखो का स्वागत एवं उदबोधन हुआ, तत्पश्चात 10 वी, 12 वी मेरिट मे आये प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं समाज के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान, सर्व आदिवासी समाज के जिला एवं ब्लॉक् के नवपदाधिकारियों का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ,सांस्कृतिक कार्यक्रम मे लोक लहर सुवा परिवार चरौटी गायिका मंजू ध्रुव द्वारा आदिवासी संस्कृति एवं परम्परा के अनुरूप देवी देवताओं का आह्वान करते हुये सुवा, कर्मा, एवं आदिवासी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी! इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा का समाज प्रमुखो द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया एवं संबोधित करते हुए समाज के युवाओं जो जल, जंगल, जमीन को संरक्षित करते हुये प्रकृति कि गोद मे खेलने वाला तथा उसकी रक्षा करने वाला है, उन्होंने कहा कि पहले यह समाज पिछड़ा हुआ था, लेकिन अब शैक्षणिक, व्यापारिक सहित सभी क्षेत्रों मे अन्य समाज के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है!आदिवासी समाज कि संस्कृति, रहन, सहन, खान पान, सब बिल्कुल सहज़ और सरल हैँ, यह मेहनत कस समाज है,सैदेव सहेजकर रखने का आह्वान करते हुये कहा कि शिक्षा पर विशेष ध्यान क्योंकि शिक्षा से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है! मंत्री ने सर्व आदिवासी समाज कि मांग पर सामाजिक भवन के लिए कुकुरदी भांटा मे जमीन आरक्षित कि मांग किया, इस पर मंत्री ने जमीन चिन्हाकित करने कि प्रक्रिया के तहत आबंटन के लिए कहा!
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र ध्रुवंशी,विशिष्ट अतिथि सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव, युवा प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते,नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पलारी -यशवर्धन मोनू वर्मा,, प्रदेश उपाध्यक्ष शासकीय सेवक शिव कुमार कंवर,पूर्व मांवली महासभा अध्यक्ष टेक सिंह ध्रुव,मांवली महासभा अध्यक्ष बंशी लाल नेताम, लवन महासभा प्रतिनिधि मनोहर ध्रुव,महाकालेश्वर महासभा भागबली ध्रुव,केंद्रीय कंवर समाज बृज लाल पैकरा, जिलाध्यक्ष राजगोंड समाज प्रताप सिंह नाग, गोंड खपरी चक अध्यक्ष सुन्दर सिंह मरई,शिवरीनारायण महासभा शिव गोंड, शहर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा राकेश ध्रुव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोती लाल मंडावी, उपाध्यक्ष भानु ध्रुव, मनोहर मंडावी, करम सिंह बरिहा, सहदेव सिंह गोंड, चंद्रभानु पैकरा, सचिव थानू ध्रुव, सहसचिव दशरथ ध्रुव, नन्द कुमार पैकरा, कमलेश माझी, कोषाध्यक्ष अभय लाल ध्रुव,युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष कामेश मंडावी, कार्यकारी अध्यक्ष संतोष नेताम,संरक्षक मुकेश ठाकुर महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष अंजू नेताम, उपाध्यक्ष आशा ध्रुव, ज्योति ध्रुव, जिला सचिव राधा ध्रुव मिडिया प्रभारी रुपेश नागवंशी, दामेश मंडावी, सांस्कृतिक सचिव केशव कुंजाम,राज कुमार छेदइहा, चन्द्रशेखर छेदइहा,गजानंद तारम,डॉ बी. एस. ध्रुव, उत्तम कुमार नागवंशी,दादू राम कंवर, नेतराम ध्रुव, छन्नू लाल ध्रुव, भोज राम नेताम,राकेश ध्रुव, विजेंद्र, मुन्ना लाल ध्रुव,मरकाम,नोहरी मंडावी,टाप लाल नेताम,चन्द्रमाणि छेदइहा,जगदीश छैदइहा,नरसिंग,प्रसाद,तामेश्वर शेर्य, राजेंद्र कंवर,रामायण ध्रुव,जितेंद्र कुमार पैकरा, नरेंद्र कुमार पैकरा,कैलाश ध्रुव, संजीव ध्रुव,युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष अजय ध्रुव,तोरण ध्रुव,दुलार पैकरा, राकू छैदइहा, महिला प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती प्रेमीन ध्रुव, अनामिका ठाकुर, पार्वती ध्रुव, लक्ष्मी ध्रुव सहित हजारों कि संख्या मे मातृ शक्ति, पृत शक्ति, युवा शक्ति शामिल हुये,