जिला पंचायत सीईओ द्वारा पामगढ़ जनपद सभाकक्ष में ली गई समीक्षा बैठक, आवास एवं मनरेगा के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के दिये निर्देश

पंकज कुर्रे 

पामगढ़। जनपद पंचायत पामगढ़ के सभाकक्ष में मंगलवार को गोकुल रावटे मुख्य जिला पंचायत अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, आवास मित्र की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मणिशंकर कौशिक सीईओ जनपद पंचायत पामगढ़ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

उक्त बैठक में युक्त धारा के तहत वित्तीय वर्ष 2026-27 हेतु वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा किया गया एवं 02 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में अनुमोदन करने हेतु निर्देशित किया गया। मोर गांव मोर पानी अभियान पर विशेष चर्चा किया गया। कृषि आधारित एवं वाटर सिस्टम पर कार्ययोजना बनाने की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत के तालाबों के जलकुंभी को श्रमदान से सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया। तालाब किनारे निर्मित आवास एवं शौचालय से होने वाले दूषित जल पर तत्काल प्रबंधन करने हेतु निर्देशित किया गया एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रा.) के तहत स्वीकृत आवास, प्रगतिरत एवं 20 अक्टूबर 2025 को पूर्णता हेतु लक्ष्यित आवास की प्रगति की समीक्षा की गई एवं लक्ष्यानुसार निर्धारित समयावधि में आवास पूर्ण करने हेतु सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया।