जिला पंचायत सीईओ ने स्वच्छता और आवास के कार्यों का किया निरीक्षण

(राजेश्वर गिरी)

बलौदाबाजार। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्या अग्रवाल ने शुक्रवार को विकासखंड सिमगा के ग्राम पंचायत संजारीनवागांव, कामता और चंदेरी में संचालित स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। इसके साथ ही स्वच्छताग्राही स्वच्छता दीदीयों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

उनके द्वारा डोर टू डोर कचरा संग्रहण हेतु उपयोगिता चार्ज के संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से चर्चा कर स्वच्छ भारत मिशन को समुदाय आधारित संपूर्ण स्वच्छता अभियान बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

वहीं जनपद पंचायत सिमगा के ग्राम पंचायत संजारी नवागांव और बछेरा में प्रधानमंत्री आवास और एमएमएवाय (जी) के अंतर्गत बन रहे आवासों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवास अधूरे मिले, जिन्हें जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

इन्हें भी पढ़े