जनपद पंचायत अध्यक्ष पामगढ़ ने अंध मूक बधिर शाला में मनाया जन्मदिन
(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा । पामगढ़ की जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े ने अपने बच्चों के जन्मदिन पर अंध मूक बधिर शाला पामगढ़ में जाकर बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को गर्म कपड़े, फल, मिठाई और केक वितरित किए।

जनपद पंचायत अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े ने कहा कि बच्चों के साथ जन्मदिन मनाना उनके लिए बहुत ही सुखद अनुभव है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को समाज में एक नई दिशा देने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
इस अवसर पर जनपद के उपाध्यक्ष रूपचंद साहू, सदस्यगण- रामगिलास खुटे, राहुल सिंह, अग्नि सिंह, शहर साहू, नरेंद्र कुर्रे, अशोक खण्डे, दीनदयाल साहू, रामचन्द भेड़पाल, सन्नी यादव, अंध मूक बधिर शाला के प्राचार्य दुजेराम ज्योति, विकलांग संघ के ईश्वरी पटेल एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।


