जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने किया लुड़ेग स्कूल का औचक निरीक्षण, काड़रो धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ
(बबलू तिवरी)
पत्थलगांव। जिला पंचायत अध्यक्ष जशपुर सालिक साय आज अपने DDC क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुड़ेग के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान स्कूल की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था और साफ-सफाई का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पुरंदर यादव, ललित खूंटिया, सुरेश यादव, विनोद यादव, रविशंकर यादव, बीडीसी निर्मला तिर्की, राजेश यादव, हेमंत आयजुब लकड़ा, वीरेंद्र एक्का, कुमारी नाग, प्रकाश मिंज, प्रदीप चौहान उपस्थित थे।
इसी क्रम में सालिक साय धान खरीदी केंद्र काड़रो पहुंचे, जहाँ उन्होंने धान खरीदी कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का सुशासन और किसानों के हित संरक्षण हमारी प्राथमिकता है, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कार्यक्रम में स्थानीय किसानों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।



