निर्वाचित पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ने किया प्रमाण पत्र का वितरण

(मानस साहू)
कसडोल। बीते 20 सितम्बर को कसडोल नगर साहू समाज के पांच पदों में चुनाव हुआ। जिसमें नगर साहू समाज के अध्यक्ष गुनिराम साहू पुनः चुने गए। वही उपाध्यक्ष पद के लिए नीरज साहू, महिला उपाध्यक्ष के लिए भगवती साहू, संगठन सचिव के लिए पुष्पेन्द्र साहू सहित महिला संगठन सचिव के लिए रमला साहू निर्विरोध चुने गए। जिन्हें बुधवार को बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष सुनील साहू सहित कसडोल तहसील साहू समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र साहू सहित चुनाव सम्पन्न कराने वाले निर्वाचन अधिकारी सहित पदाधिकारियों के गरिमामय उपस्थित में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। साथ ही चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के दावेदारी करने वाले चार अन्य जिन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा वो प्रदेश से लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष चुनाव प्रक्रिया में असंतोष वक्त करते लिखित शिकायत किया गया था जिस पर साहू समाज के जिला अध्यक्ष सुनील साहू ने गहन जांच करते चुनाव के दौरान अन्य उपस्थित साहू समाज से चर्चा किया। जिस पर कार्यक्रम में मौजूद सभी सभी साहू समाज के पदाधिकारी सहित सदस्य ने एक स्वर में कहा चुनाव पूर्णता पारदर्शिता के साथ शांति ढंग से निपटाया गया हैं वही चुनाव में मौजूद मीडिया प्रभारी भानु प्रताप साहू सहित जयप्रकाश साहू भी मौके में मौजूद रहे और चुनाव के दौरान पारदर्शिता बने रहने के लिए चुनाव के दौरान साक्ष्य हेतु बनाए वीडियो जिला अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किए। इस तरह चुनाव में लगाए आरोप को गलत और बेबुनियाद साबित जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया। वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष और तमाम पदाधिकारियों ने कहा कि जो मौका समाज ने दिया है उनका निर्वाहन तत्परता से किया जायेगा।