राज्योत्सव पर हर घर दिवाली, जीएडी ने जारी किया सभी कलेक्टरों को पत्र, स्थापना दिवस पर ये होगा खास आयोजन
रायपुर । छत्तीसगढ़ का राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को मनाया जायेगा। इस दिन पूरे प्रदेश के हर घर में दिवाली मनेगी। राज्य स्थापना दिवास पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों के अलावे घर में दीप जलाया जायेगा। इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टर को निर्देशित किया है।
राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जायेगा। यही नहीं लोगों से अपने घरों में राज्य स्थापना दिवस के मद्देनजर दीप जलाने की अपील की गयी है।छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों में एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाना है।इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, रायपुर ने कलेक्टरों को जारी परिपत्र में कहा है कि नागरिकों से अपने घरों में राज्य स्थापना दिवस को दृष्टिगत रखते हुए दीप प्रज्जवलन करने के लिए अपील करना सुनिश्चित करें।