कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या को लेकर, सीएचसी कसडोल के डॉक्टरों ने काला पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन

(हेमंत बघेल)
कसडोल। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ स्वास्थ्य फेडरेशन के आह्वान में पश्चिम बंगाल के आर.जी.कार मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को पूरे देश, राज्य एवं जिला बलौदाबाजार के समस्त हॉस्पिटल के साथ-साथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में सभी स्टॉफ के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं काले पट्टी बांधकर एक दिवसीय ओपीडी सेवाएं बंद कर केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू करके विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे मेडीकल स्टॉफ के द्वारा शासन से समस्त डॉक्टर्स एव हैल्थ वर्कर की सुरक्षा एव कठोर कानून बनाने की मांग किया गया। सही न्याय एवं कठोर कानून की मांग को लेकर पूरे भारत में मेडिकल स्टॉफ, डॉक्टर्स द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में विकासखंड कसडोल के स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।