डॉग डैजी ने निभाई वफादारी की मिशाल, साँप से भिड़कर बचाई जान, पिछले दिनों भालू से भिड़कर बचाई थी जान

कांकेर। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम माटवाड़ा लाल में पालतू डैजी ने एक बार फिर अपने मालिक की जान बचाया है, दरअसल मटवाड़ा के रहने वाले रोशन साहू ने जर्मन शेफर्ड ब्रीड की फीमेल डैजी को पाला है। जो लगातार ईमानदारी की मिशाल पेश कर रही है, जिसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया है, गौरतलब है कि जानवरो में सबसे ज्यादा वफादार कुत्ते को माना जाता है, और यह वाक्य अब सही भी साबित हो रही है। आपको बता दे कि फिमेल डॉग डैजी ने कुछ दिन पहले मालिक के घर में घुसे जहरीले साँप से भीड़ कर उसे मार दिया और सबकी जान बचा दी। उल्लेखनीय है कि डैजी ने यह कारनामा पहली बार नही किया बल्कि विगत वर्ष भी डैजी ने घर में घुसे भालू को भी खदेड़ दिया था तब भी घर के लोग दहशत में आ गए थे,जिसका भी वीडियो खूब वायरल हुआ था, जानकारी के अनुसार कांकेर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में इन दिनों भालू का दहशत बढ़ गया है, जिसका डर ग्रामीणों को लगातार सताता रहा है, लेकिन फीमेल डॉग के इस बहादुरी से एक बार फिर डैजी चर्चा में है।
देखिए वीडियो…