लव-कुश की जन्मस्थली मातागढ़ तुरतुरिया से दीन दहाड़े दान पेटी की लूट, जय मातागढ़ वाल्मिकी आश्रम ट्रस्ट समिति ने कसडोल थाने में किया शिकायत
(हेमंत बघेल)
KASDOL NEWS/KHABAR SHATAK.IN। थाना अंतर्गत मातागढ़ तुरतुरिया में लुट का मामला सामने आया है जहां क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने डरा धमकाकर 5 साल से रखे दान पेटी की दिनदहाड़े लूटकर कर ले गए। जिसकी शिकायत जय मातागढ़ वाल्मीकि आश्रम ट्रस्ट समिति ने कसडोल थाना में शिकायत किया है। शिकायत में बताया कि मातागढ़ तुरतुरिया विकासखण्ड कसडोल में स्थित लोगों का आस्था का केन्द्र है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग पूजा अर्चना के लिए पहुँचते हैं। मातागढ़ तुरतुरिया पिछले 4-6 माह से मातागढ़ तुरतुरिया ट्रस्ट के द्वारा संचालित हो रहा है। जहाँ पूजारी के रूप में धनवार पैकरा, रमायण गोड एवं अन्य लोगो के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। मंगलवार को सुबह राजकुमार बरिहा, मयाराम करन तुरी एवं अन्य पंचगण किशुन यादव भी पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। राजकुमार बरिहा (पुराना सरपंच) गुढ़ागढ़ भी उपस्थित थे, इसी दौरान राजकुमार दीवान पिता गंगाराम, धनसिंग मिराला पिता दोल्लो, परस विश्वकर्मा पिता फागूलाल, रायसिंह नेताम पिता घनश्याम नेताम, रामायण पिता सोनाऊ चौहान, गोपाला पिता फागुलाल यादव, अश्वनी पिता फागुलाल सभी निवासी भिंभोरी एवं जनक राम ठाकुर पिता धरम सिंह ठाकुर ग्राम गुड़ागढ़ तहसील कसडोल धनसिंग मिराला पिता दोल्लो द्वारा गाँव में धमकाया जाता है कि तुम्हारे जाति हम लोग कलेक्टर कार्यालय एस.पी. कार्यालय में आग लगाये अभी तक हमारा कोई कुछ नहीं कर पाये। सभी एक राय होकर तुरतुरिया गातागढ़ मंदिर पहुंचे और यहां पिछले 5 वर्षों से रखी दान पेटी को उठा कर ले जाने लगे। उसे रोकने का प्रयास किये, किन्तु वो सभी वहाँ उपस्थित ट्रस्टी के लोगों को गाली गलौच किये और बोले कि इस पेटी में हमारे द्वारा कमाया गया पैसा है इसलिए हम इसे ले जा रहे हैं। उस दान पेटी में पिछले 5 वर्षों से श्रद्धालुओं के द्वारा दान किय गये रूपये पैसे, सोना, चांदी, रखा था। लगभग 34 लाख रूपये दान पेटी मे थे सिक्के भी थे उस पेटी का वनज लगभग 40 से 50 किलो के आस पास रहा है जिसे 1-2 आदमी नहीं उठा सकते। मातागढ़ तुरतुरिया के मंदिर प्रांगड़ से उक्त सभी आरोपी एक साथ होकर आये। हमारे मना करने पर भी नहीं माने और मातागढ़ की उस दान पेटी को उठा कर ले गये। हमने बोला कि ट्रस्ट के मुखिया और सरपंच को आने दो उसके बाद आप सभी उनसे बात कर लिजिए परंतु नहीं माने और उस दान पेटी को लूट कर के नीचे चार पहिया वाहन सी.जी.22 वी. 9041 खड़ी थी, उस पर डाल कर सभी उसमें बैठे और ले गये। इस तरह दिनदहाड़े लूट किया जिसपर समिति के द्वारा उचित कार्रवाई की मांग किया हैं।