PAMGARH फूड प्वाइजनिंग से दर्जनों बच्चे बीमार, अस्पताल में किया गया भर्ती

 (पंकज कुर्रे) 

पामगढ़ / स्वामी आत्मानंद स्कूल में मध्यान भोजन खाने के बाद कई बच्चों को फूड पॉइजनिंग हो गई। बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिसके बाद सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भर्ती कराया गया।

प्रिंसिपल ने बताया 127 बच्चों ने मध्यान भोजन खाया जिसमें से 12 बच्चों तबियत बिगड़ी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल स्टाफ सहित और बीईओ एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएमओ और पामगढ़ एसडीम फूड इंस्पेक्टर साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी बच्चों का इलाज जारी। फूड इंस्पेक्टर ने 2 से 3 दिनों में फूड टेस्टिंग कर रिपोर्ट आने की बात कही।

:- पामगढ़ एसडीम देवेंद्र चौधरी ने इस विषय में बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा।

:- सूचना के बाद स्थानीय विधायक अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों को बेहतर उपचार की बात कही और फुट प्वाइजनिंग में अचार का मामला आ रहा था जिसमें उन्होंने सिंपल जांच करने की बात कही।

जानकारी मुताबिक़ एक बच्ची ने बताया के मध्यान भोजन में आज पत्ते गोभी और आचार खाने में दिया गया था। आज मध्यान भोजन बनाने वाले जय गुरु घासीदास स्व सहायता समूह का दिनांक था।

इस विषय में पूर्ण रूप से स्पष्टीकरण नहीं हुआ है आखिर बच्चे क्या खाने से बीमार हुए।

इन्हें भी पढ़े