कुटराबोड़ में नशा मुक्ति अभियान, सरपंच के नेतृत्व में महिला संगठनों ने संभाला मोर्चा
(पंकज कुर्रे)
पामगढ़ । ग्राम पंचायत कुटराबोड़ में आज दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक सरपंच पुष्कर दिनकर व जनपद सदस्य राजू राय के नेतृत्व में गांव के विभिन्न महिला संगठन ने महुवा शराब बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जिसमें गांव के महिलाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। और महुआ दारू बंद करो, आ गया भई आ गया महिला संगठन आ गया जैसे नारों के साथ गांव के सभी गली में रैली निकालकर नशा के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूकता का सन्देश दिया, जनपद सदस्य राजू राय ने कहा यह कार्य निरंतर चलती रहेगी। वहीं गांव के महिलाओं में इस पुनीत कार्य के लिए भारी उत्साह देखा गया।
:- समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें / 7240976439 / जिला – जांजगीर चांपा (छ.ग.)

