सीमेंट कंपनी के अधिकारी एवं ठेकेदारों के सांठ-गांठ से श्रमिकों के हक में लगा बट्टा, नहीं मिल रहा अधिकार

(हेमंत बघेल)

श्रमिकों को हक़ दिलाने हरसंभव करेंगे मदद: डॉ. सनम जांगड़े

बलौदाबाजार। भाजपा ने न्यूवोको सीमेंट कंपनी, सोनाडीह में आंदोलनरत ठेका श्रमिकों के आंदोलन का समर्थन किया है। पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े, जिला महामंत्री कृष्णा अवस्थी, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता धनंजय साहू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश श्रीवास्तव, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश वर्मा, मंडल महामंत्री पुरुषोत्तम साहू, सोहन साहू उपस्थित थे, उनसे आंदोलनरत श्रमिकों ने मिलकर अपनी मांगों को रखा जिसे भाजपा नेताओं ने न्यायोचित करार दिया है।

ये ठेका श्रमिक वहां गत 10 वर्षों से काम करने के बाद भी उन्हें उनके जायज हक एवं सुविधा न मिलने पर भाजपाइयों ने आश्चर्य जताया है। भाजपाइयों ने कहा है कि सभी ठेका श्रमिक जायज सुविधा पाने के हकदार होने के बाद भी उन्हें उनके हक व अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

सीमेंट कंपनियों के अधिकारियों तथा ठेकेदारों की सांठगांठ से इन श्रमिकों को हक न मिलने का आरोप भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने लगाया है। श्रमिकों की ओर से ज्ञापन सौपने वालों में यूनियन अध्यक्ष तीजराम लाठिया, लक्ष्मी नारायण घृतलहरे, शिवकुमार चेलक, सुरेंद्र साहू, योगेश घृतलहरे, अनिल वर्मा, देवेश साहू, शिव निषाद, मोहर दास, जामपेश साहू, साधराम निषाद, कमलेश चंदेल, गेंदराम महिलांगे सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहें।